कुचायकोट बाजार में आए दिन हो रही चोरी से व्यवसायियों का आक्रोश फूट पड़ा। सोमवार को सड़क पर उतरे व्यवसायियों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित व्यवसायियों ने सड़क पर आगजनी कर भठवा-मैरवा पथ को जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी होती रही। लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिए जाने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। बाद में मौके पर पहुंचे सदर इंस्पेक्टर रामसेवक यादव तथा अन्य पदाधिकारियों ने एक दो दिन के अंदर चोरों को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन देकर व्यवसायियों को समझा कर शांत कराया।
बीते शनिवार की रात चोरो ने कुचायकोट थाना परिसर के समीप ही दो दुकानो का ताला तोड़कर लाखों रुपये कीमत का सामान चुरा लिया था । इस दौरान चोरों ने एक जनरल स्टोर और एक फोटो स्टुडियो को अपना निशाना बनाया । इससे पहले भी चोर इस बाजार में एक स्टेशनरी की दुकान, एक गल्ले की दुकान, एक जेवर की दुकान तथा दो मोबाइल की दुकान समेत आधा दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी की घटनाओं को अंजान दे चुके हैं।
बताया जाता है कि शनिवार की रात थाना के समीप ही दो दुकानों में हुई चोरी के मामले में कुचायकोट पुलिस का रवैया देख बाजार के व्यवसायियों का धैर्य जवाब दे गया। सोमवार की सुबह आक्रोशित व्यवसायियों ने थाना प्रांगण के बाहर एकत्रित होकर सड़क को जाम कर दिया। इस दौरान सड़क पर टायर जलाकर व्यवसायी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सड़क पर उतरे व्यवसायियों को कुचायकोट थाना पुलिस ने बात करने की कोशिश किया। लेकिन व्यवसायी वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। व्यवसायियों का आरोप था कि बाजार मे गश्ती करने की जगह ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एनएच 28 पर पूरी रात वाहनों से अवैध वसूली मे लिप्त रहते है । जिसका नतीजा है एक के बाद एक लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। उनका आरोप था कि शिकायत करने पर भी थाना पुलिस इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं लेती है। हालांकि करीब तीन घंटे तक चले जाम के बाद मौके पर पहुंचे सदर इंस्पेक्टर रामसेवक यादव ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर यह भरोसा दिलाया कि दो दिन के अंदर चोरी की घटना में शामिल चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस आश्वासन पर व्यवसायी शांत हो गए। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो गया।