जिले में गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आशा कार्यकर्ताओं को फैमिली फोल्डर भरने का प्रशिक्षण गुरुवार को दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी पीएचसी सीएचसी व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आयोजित किया गया। इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सभी आशा कार्यकर्ताओं को केयर इंडिया के प्रशिक्षक द्वारा फैमिली फोल्डर बनाने की जानकारी दी गई। सीएस डॉ. योगेंद्र महतो ने दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया था। समुदाय स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर क्षेत्र के सभी लोगों का सर्वेक्षण किया जाना है। सभी परिवारों के लिए फैमिली हेल्थ फोल्डर बनेगा। जिसमें 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी स्त्री-पुरुष का सीबैक फार्म के जरिए गैर संचारी रोगों हेतु रिस्क असेसमेंट किया जाएगा। गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आशा कार्यकर्ता द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में संचारी एवं गैर संचारी रोग के बारे में जानकारी प्राप्त कर फोल्डर तैयार करना है। उसका पहचान कर,उसे अपने नजदीकी शहरी पीएचसी पर सभी आवश्यक जांच कराना व जांच के पश्चात अगर पोषक क्षेत्र में सम्बन्धित रोग मिलते हैं तो उसे शहरी पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर मरीज को दवा तथा समय-समय पर आवश्यक जांच कराया जाना है। एक सीबैक फार्म भरे जाने पर आशा को 10 रुपया प्रोत्साहन राशि देय होगा।
https://gopalganj.org/city-news/14392/
Leave a Reply