जिले में मेगा टीकाकरण अभियान का शुभारंभ वर्चुअल माध्यम से सीएम नीतीश कुमार ने किया। शहर के आंबेडकर भवन में टीकाकरण केंद्र का लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय न की। उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। दुकानों पर भी पोस्टर लगाया जायेगा।
“डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि आंबेडकर भवन में बने टीकाकरण केंद्र पर सुबह 9 से रात 9 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। इस केंद्र पर 18 से 44 तथा 45 के लाभार्थियों का टीकाकरण होगा। इस केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। लाभार्थियों को बैठने के लिए कुर्सी, पीने के लिए पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था की गयी है। टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों को ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी। इस केंद्र पर आकर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। पहले से भी रजिस्टर्ड लाभार्थियों का भी टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए लाभार्थियों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा मौके पर जिले के डीएम, सिविल सर्जन, डीपीएम समेत अन्य पदाधिकारी जुटे हुए थे।
https://gopalganj.org/city-news/14235/
Leave a Reply