Bihar Local News Provider

गोपालगंज के विजयीपुर में महिला पर छींटाकशी करने पर की गई थी अरुण की हत्या, युवक गिरफ्तार

विजयीपुर गांव निवासी अरुण यादव की हत्या एक महिला पर छींटाकशी करने के कारण की गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने विजयीपुर गांव निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया। आरोपित युवक ने पत्नी के शिकायत करने पर गांव के समीप मंदिर छठ घाट पर सो रहे मंदबुद्धि के अरुण यादव की चाकू से गोंद कर हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपित युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

विजयीपुर गांव निवासी अरुण यादव मंदबुद्धि का था। इसके पिता व भाई बाहर काम करते हैं। युवक की मां की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इनका इलाज रांची के मेंटल अस्पताल में चलता है। अरुण यादव पिछले दो महीने से घर नहीं आ रहा था, यह गांव के आसपास इधर उधर घूमता रहता था। इसी बीच एक सप्ताह पूर्व इस युवक का शव गांव के समीप खनुआ नदी में उतराते हुए मिला था। युवक की चाकू से गोंद कर हत्या कर शव नदी में फेंक दिया गया था। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस हत्याकांड में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि अरुण यादव की हत्या विजयीपुर गांव के निवासी स्वर्गीय त्रिवेणी कोहार के पुत्र चंदन कोहार ने की थी। इस सूचना पर पुलिस ने विजयीपुर गांव में छापेमारी कर चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित युवक ने पुलिस को बताया कि बीते बुधवार की रात दो बजे उसकी पत्नी शौच के लिए निकली थी तो अरुण यादव ने उसके साथ छींटाकशी की थी। वह सट्टा पर जाकर इधर उधर हलवाई का काम करता है। घर लौटने पर पत्नी ने छींटाकसी करने की बात बताई। पत्नी ने यह भी बताया कि दस-15 दिन से अरुण यादव उन्हें देखकर छींटाकशी करता रहता है। पत्नी की शिकायत पर अपना आपा खो बैठा। रात में घर के सभी लोग सो गए तो वह चाकू लेकर अरुण यादव को मारने निकल गया। गांव के समीप मंदिर के छठ घाट पर अरुण यादव को सोते देख उसने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दिया तथा शव को खनुआ नदी में फेंक दिया। चाकू भी नदी में फेंक दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

विस्तृत खबर यहां पढ़ें

https://gopalganj.org/city-news/498/