Bihar Local News Provider

गोपालगंज के फुलवरिया में बीच सड़क पर उतरी साइकिल की चेन, बाइक से टक्कर में युवक की मौत

बथुआ बाजार-मीरगंज पथ पर फुलवरिया थाना क्षेत्र के मलंग दीवान बाबा के समीप ससुराल से घर लौट रहे एक युवक की साइकिल की चेन उतर गई। बीच सड़क पर साइकिल की चेन चढ़ाते समय एक बाइक सवार ने युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार तथा बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर गश्त पर निकली पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने साइकिल सवार युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल बाइक सवार युवक का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि फुलवरिया के श्रीपुर ओपी के सोनगढ़वां गांव निवासी स्वर्गीय द्वारिका राम के पुत्र 40 वर्षीय मंटू राम अपनी ससुराल मीरगंज के धरनीहाता गांव गए थे। बुधवार की देर शाम ये साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। अभी ये मलंग दीवाना बाबा के समीप पहुंचे ही थे कि साइकिल की चेन बीच सड़क पर उतर गई। मंटू राम साइकिल से उतर कर चेन चढ़ाने लगे, तभी उधर से गुजर रही एक बाइक ने इन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार मंटू राम तथा बाइक सवार उचकागांव थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी राधा मांझी के पुत्र 19 वर्षीय संतराज मांझी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर दल बल के साथ गश्त पर निकले फुलवरिया थाना क अवर निरीक्षक उमेश प्रसाद यादव ने लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल फुलवरिया ले गए, जहां साइकिल सवार मंटू राम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से सोनगढ़वां गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों की चीत्कार से उन्हें ढांढस बांध रहे ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई।

https://gopalganj.org/hathua/14418/