मीरगंज शहर के एक वेब पोर्टल पत्रकार शक्ति सिंह की हत्या कांड के मास्टरमाइंड शंकर साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मालूम हो कि वेब पोर्टल के युवा पत्रकार शक्ति सिंह की 5 जनवरी को मीरगंज शहर में दिनदहाड़े उनके अपने रेस्टोरेंट में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पर कांड का सूत्रधार माने जाने वाला शंकर साह घटना के बाद भूमिगत हो गया था।
घटना कांड में पुलिस ने बताया है कि बंद पड़े शुगर मिल के जमीन के अवैध कब्जा, उसमें लगे पेड़ों के अवैध कटान और उसके परिसंपत्तियों के चोरी का विरोध करने के कारण शक्ति सिंह इनकी आंखों में खटकने लगे थे। कई बार शक्ति सिंह को इन माफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। पर लगातार विरोध करते रहने का कारण 5 जनवरी की शाम उनके अपने ही रेस्टोरेंट में बाइक सवार बदमाशों ने गोली बरसा कर हत्या कर दी थी। पुलिसिया छानबीन में यह भी सामने आया था की शंकर साह बंद पड़ी चीनी मिल में फर्जीवाड़ा करते हुए अपने आप को इसका मालिक बता कर अवैध काम किया करता था। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद शंकर शाह फरार हो गया था। जानकारी मिली कि वह कटेया के पास देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा। मामले में शंकर शाह का नाम 120 बी के तहत दर्ज है।
https://gopalganj.org/hathua/14148/
Leave a Reply