Bihar Local News Provider

बिहार में 45 पार वालों को टीका देने में शिवहर अव्वल, औरंगाबाद फिसड्डी

बिहार में 2011 की जनगणना की आबादी के अनुसार 45 साल से ऊपर कोरोना का पहला टीका लेने की रेस में शिवहर जिला अव्वल है, जबकि औरंगाबाद सबसे फिसड्डी जिलों में शामिल है। दूसरे पर सीवान और तीसरे स्थान पर पटना व पूर्णिया जिला है। नालंदा चौथे, बेगूसराय पांचवां और नवादा व बांका जिला 12 वें नंबर पर है ।

सूबे में 2011 की जनगणना के अनुसार 45 साल से ऊपर करीब दो करोड़ 44 लाख लोग हैं । 26 मई तक इनमें से कोरोना वैक्सीन का पहला डोज 58,16,416 लोगों ने लिया है। यानी कुल आबादी के 23.8% महिलाओं पुरुषों ने कोवैक्सीन और कोविशिल्ड का पहला डोज ले लिया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शिवहर इसमें सबसे आगे है। यहां की कुल आबादी 1,60,369 में से 53,621 ( 33.4%) लोग टीके का पहला डोज ले चुके हैं। दूसरे नंबरपरसीवान है, जहां 8,53,467 में से 2,68,776 (31.5%) लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। चाथे स्थान पर रहे नालंदा के 7,03,431 में से 2, 13, 1585 (30.3%), पांचवें स्थान रहे बेगूसराय के 6,52,604 में से 1,89,517 (29.0%) लोग अपना पहला डोज ले चुके हैं। सूबे में 45 साल से ऊपर की सबसे आबादी पटना जिला में है। यहां की कुल जनसंख्या 14,51,190 है, जिनमें से 4,54, 115 (31.3% ) लोग टीका लगवा चुके हैं। टीका लेने के मामले में यह बिहार में सबसे ज्यादा है, लेकिन जनसंख्या के अनुसार पटना तीसरे नंबर पर है। 6,79,669 की जनसंख्या में से 2,12,776 (31.3%) लोगों का टीकाकरण कराकर पूर्णिया भी पटना के साथ बराबरी पर है। पटना प्रमंडल में नालंदा की स्थिति पटना के बाद सबसे बेहतर है। फिर बक्सर का नंबर आता है, जहां 4,37,746 में से 1,02,785 ( 23.5%) लोगों ने टीका लिया है। कैमूर में 3, 97,096 में से 86,004 (21.7%), रोहतास में 7, 17, 714 में से 1,54,658 (21.5%) लोगों ने डोज ली है। सबसे खराब हालत भोजपुर की है, जहां 6,78,618 में 1,35, 108 (19.9%) लोगों ने ही टीकाकरण कराया है।

भागलपुर की हालत सबसे बेहतर:

टीकाकरण कराने में अन्य जिलों में भागलपुर सबसे बेहतर है। यहां 7,03,871 लोगों से 2,03,293 (28.9%) लोग टीका ले चुके हैं। सहरसा में 4, 19,062 में से 1, 19,752 (28.6%), सारण में 10,05, 592 में से 2,65,719 (26.4%), शेखुपरा में 1,48, 786 में से 39,262 (26.4%), दरभंगा में 9,38, 943 में से 2,44,065 (260%), मधेपुरा में 4,37,662 में से 1,13,560 (25.9%), वैशाली में 8,40, 180 में से 2,08,403 (24.8%), बांका में 4,91,211 में से 1,18,855 (24.2%), समस्तीपुर में 9,95, 883 में से 2,38,064 (23.9%), जमुई में 4,03,457 में से 96,431 (23.9%) लोग टीकाकरण करा चुके हैं।

मगध में नवादा ने मारी बाजी:

मगध प्रमंडल में टीकाकरण कराने में नवादा सबसे आगे है। यहां की कुल 5,14,380 आबादी में से 1,24,385 (24.2%) लोग टीका ले चुके हैं। दूसरे नंबर पर जहानाबाद 2,72,001 में से 58,556 (21.5%), तीसरे स्थान पर गया 9,55,710 में से 2,03,642 ( 21.3%), चौथे स्थान पर अरवल

1,72,063 में से 32,137 (18.7%) लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। सारण प्रमंडल में 31.5% वैक्सीनेशन के साथ सीवान पहले, दूसरे नंबर पर सारण 10,05,592 में से 2,65,719 (26.4%) और तीसरे स्थान पर गोपालगंज है।

https://gopalganj.org/city-news/14235/