कटेया थाना क्षेत्र के कटेया भागी पट्टी पथ पर जीन बाबा स्थान के पास सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी के सुपरवाइजर बाइक सवार युवकों ने रंगदारी मांगी। इस दौरान हथियार लहराते हुए रंगदारी नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी गई। इस घटना को लेकर सुपरवाइजर ने कुख्यात मुन्ना मिश्रा सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
दर्ज प्राथमिकी में कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर पप्पू कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि कटेया-भागीपट्टी पथ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके कर्मियों के रहने के लिए जीन बाबा स्थान के पास कैंप बनाया गया है । इस कैंप पर एक बाइक से पहुंचे दो लोग हथियार को दिखाते हुए पूरे प्राक्कलन का तीन प्रतिशत रंगदारी में देने की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए वे बाइक से चले गए। इस मामले में कुख्यात मुन्ना मिश्रा सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।