जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए समुचित तौर पर व्यवस्था की गयी है। कई तरह के जरूरी इंतजाम किए गए हैं, जिनका लाभ मरीजों को मिल रहा है। यह बातें डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कलेक्ट्रेट के सभागार में गुरुवार को हुई प्रेस वार्ता में कहीं। डीएम ने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल छह लाख 52 हजार 312 टेस्ट किए हैं। जिसमें 21 अप्रैल 2021 तक एक्टिव केसों की संख्या 1107 है। जिले में अभी तक एक लाख 47 हजार 459 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गयी है। उन्होंने बताया कि जिले के चार आइसोलेशन सेंटरों में 920 बेड की व्यवस्था की गयी है। जिसमें सदर अस्पताल, हथुआ, थावे व झंझवा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में 200 की संख्या में पल्स ऑक्सीमीटर मौजूद हैं। कोविड से निपटने के लिए 62 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की व्यवस्था की गई है।डीएम ने बताया कि जिले में बी टाइप के 247 और डी टाइप के 34 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैँ। कोविड मरीजों के लिए सीटी स्कैन की व्यवस्था श्रीराम एमआरआई स्कैन सेंटर में की गयी है। जिसका दर 3000 रुपए और समय अपराह्न के दो बजे से लेकर पांच बजे तक है। यहां का मोबाइल नंबर 8405903501 व 9934402822 है। उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों को मेडिकल किट दी जा रही है। जिसमें संबंधित दवाइयां व प्रिस्क्रिप्शन चार्ट उपलब्ध कराया जाता है। मौके पर एडीएम विरेन्द्र प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
बनाए गए हैं दो कोरोना नियंत्रण कक्ष:
जिले में दो कोरोना नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। पहला हॉस्पीटल नियंत्रण कक्ष जिसका हेल्पलाइन नंबर 18003456608 है। वहीं आपदा नियंत्रण कक्ष जिसका हेल्पलाइन नंबर 06156-227506/227507/227508/2227509/227510 है। इन नंबरों पर सूचना देने पर प्रशासन तत्काल ही मरीजों को उचित सहायता उपलब्ध कराएगा। जिले में कोविड मरीजों के लिए तीन पैथोलॉजी लैब की व्यवस्था की गयी। जिसमें राय डायग्नोस्टिक सेंटर घोष मोड़ ,हेल्थ प्लस डायग्नोस्टिक सेंटर घोष मोड़ और न्यू ओम पैथोलोजी नियर कैलाश होटल शामिल है।
सड़क पर भीड़-भाड़ के साथ नहीं जाएंगे दुल्हे राजा:
डीएम ने बताया कि सरकार की गाइड लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि शादी समारोह में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं लगानी है। वहीं सड़क पर गाजे- बाजे के साथ दूल्हा राजा बारात लेकर नहीं जाएंगे। वे बिना भीड़ -भाड़ लगाये ही समारोह स्थल पर पहुंचेंगे।
Leave a Reply