उचकागांव थाना क्षेत्र में लाइन बाजार-कुचायकोट मुख्य पथ पर उचकागांव चौहान टोली के समीप मुर्गी की सप्लाई करने वाली एक पिकअप के चालक को झपकी आने से पिकअप एक पोल से टकराते हुए पलट गई। जिसकी चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ी एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि कार में कोई बैठा नहीं था। पिकअप चालक भी बालबाल बच गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पिकअप में फंसे चालक को बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि शिवनाथ यादव तथा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रसाद साह की पहल पर क्षतिग्रस्त कार के मालिक को मुआवजा दिला कर मामले को सलटा लिया गया।
बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के मिश्र बतरहां स्थित एक मुर्गी फार्म की खाली पिकअप लाइन बाजार- कुचायकोट पथ से होकर कहीं जा रही थी। इस दौरान उचकागांव चौहान टोली के समीप पिकअप चालक को झपकी आ गई। जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकराकर पलट गई। इस हादसे में सड़क किनारे एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हादसे में चालक सहित कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पिकअप में फंसे चालक को बाहर निकाला। बताया जाता है कि पिकअप की चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त होने पर कार मालिक का पिकअप चालक से विवाद शुरू हो गया। इसी बीच मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि शिवनाथ यादव तथा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धीरेंद्र प्रसाद साह की पहल पर क्षतिग्रस्त कार के मालिक को मुआवजा दिला कर मामले को शांत करा दिया।
Leave a Reply