Bihar Local News Provider

गोपालगंज में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर भोरे में चार दुकानें हुईंं सील, दो पॉजिटिव मिले

कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर भोरे बाजार की चार दुकानों को सील कर दिया गया। इसके साथ ही बिना मास्क के घुमने वाले 13 लोगों से 650 रुपए का जुर्माना भी वसूल किया गया। बताया जाता है कि सीओ जितेंद्र कुमार सिंह, बीडीओ डॉ. संजय कुमार राय व थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह भोरे बाजार में कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन की जांच कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें कुछ ऐसे दुकानदार भी मिले जो कोविड गाइडलाइन का अनुपालन नहीं कर रहे थे। उनकी दुकानों को तत्काल ही सील कर दिया गया। जिन दुकानों को सील किया गया है उनमें कालीमोड़ व भिंगारी रोड में कृषि भवन के सामने की एक-एक दुकानें व वायरलेस मोड़ के पास जिला परिषद मार्केट की दो दुकानें शामिल हैं। इसके आलावे प्रशासन द्वारा प्रखंड के अलग अलग जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रमुख रूप से भोरे बाजार, काल मोड़, बखरिया, डुमरिया, कोरेयां, महरादेउर, डूमर नरेंद्र, इमिलिया, मथौली, बिलरूआं, सिसई, लालाछापर, कावे, लामीचौर, हुस्सेपुर और लखरांव में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क के घुमने पर लोगों जुर्माना भी वसूल किया गया।

भोरे में मिले दो कोरोना पॉजिटिव:

रेफरल अस्पताल भोरे में बुधवार को हुई जांच में पति-पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके साथ ही प्रखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 108 हो गयी है। बताया जाता है कि बुधवार को रेफरल अस्पताल भोरे में एंटीजन किट के माध्यम से 11 लोगों का सैंपल लिया गया। जिसमें मोतीपुर के पति-पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को आइसोलेशन सेंटर हथुआ भेजा जा रहा है।

phulwariya


Comments

One response to “गोपालगंज में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर भोरे में चार दुकानें हुईंं सील, दो पॉजिटिव मिले”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *