Bihar Local News Provider

गोपालगंज के कुचायकोट में आग लगने से 40 हेक्टेयर में गेहूं की फसल जली

कुचायकोट थाना क्षेत्र के उचकागांव और वृत्ति टोला गांव के बीच स्थित चंवर में रविवार को तेज हवा के झोंके के बीच अचालक आग लग जाने से करीब 40 हेक्टेयर में गेहूं की तैयार फसल जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की तीन वाहनों के अलावा सैकड़ों ग्रामीणों के घंटों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में किसानों के भारी क्षति का अनुमान है।

जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के उचकागांव व वृत्ति टोला गांव के बीच में रविवार की दोपहर एक गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। जब तक ग्रामीणों को इस बात की खबर लगती तेज पछुआ हवा के चलते आग ने उग्र रूप ले लिया, और देखते-देखते आग पूरे इलाके में फैल गई। इस बीच ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर तेज हवा के चलते आग का रौद्र रूप बढ़ता ही चला गया। ग्रामीणों ने इस अग्निकांड की सूचना प्रखंड प्रशासन और जिला प्रशासन को दी गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड तीन वाहनों एवं सैकड़ों ग्रामीणों के लगभग तीन घंटे के प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। जब तक आग पर काबू पाया जाता करीब 40 हेक्टेयर में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो चुका था। इस अग्निकांड में तीन दर्जन से अधिक छोटे किसानों की सारी जमा पूंजी जलकर राख हो गई। जिन किसानों की फसल इस अग्निकांड की भेंट चढ़ी, उनमें वृत्ति टोला और उचकागांव के किसान शामिल है। इन किसानों में दीनबंधु पंडित, शिव शंकर राम, मुकेश सिंह, छांगुर सिंह, मीना देवी, हरिश्चंद्र राम, शिव कुमार राम, तारक पंडित, राम मिलन पंडित, जनार्दन राम, शिव प्रसाद, शंभू पडित आदि किसान शामिल हैं। स्थानीय मुखिया भूपेंद्र चौबे ने इस अग्निकांड की जानकारी अंचल पदाधिकारी उज्जवल कुमार चौबे को देते हुए किसानों के उचित मदद की मांग की।

https://gopalganj.org/city-news/13766/