Bihar Local News Provider

गोपालगंज के उचकागांव में मुआवजा राशि नहीं मिलने पर बाइपास का निर्माण कार्य रोका

मीरगंज शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 531 के बन रहे बाइपास सड़क में प्रशासन के प्रयास के बाद भी गतिरोध बना हुआ है। शनिवार को शहर के हरखौली पूरब टोला वार्ड संख्या 15 में चल रहे मिट्टी भराई कार्य को लोगों ने मुआवजे की राशि को लेकर रोक दिया। इसकी सूचना पर उचकागांव सीओ रवीश कुमार मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किए। बावजूद इसके किसान शांत नहीं हुए।

काम रोकने के बाद प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार ने जमीन अधिग्रहण के बदले जमीन का बाजार मूल्य के आधार पर भुगतान करने का निर्देश दिया था। परंतु, विभाग मनमाने तरीके से राशि का भुगतान कर रहा है। किसानों ने आरोप लगाया है कि राशि निर्धारण को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल वाद अब भी लंबित है। इसके बावजूद बिना भुगतान किए ही प्रशासन बाइपास के कार्य को कराना चाहता है। इस दौरान काम रोकने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर एडीएम वीरेंद्र कुमार ने आक्रोशित किसानों की समस्या को सुनने के बाद किसानों को हर हाल में उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद किसान शांत हुए। इस संबंध में एडीएम ने बताया कि कुल 188 रैयतधारियों की भूमि बाइपास सड़क में पड़ी है। उनमें से 59 लोगों को राशि का भुगतान कर दिया गया है। शेष लोगों के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। किसानों की समस्या को वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया जाएगा। यहां बता दे कि पिछले 11 साल से बाइपास का निर्माण कार्य मुआवजा को लेकर जारी गतिरोध के कारण अधूरा है। भुगतान पर सहमति बनने के बाद कुछ लोगों को ही राशि दी गई है।

https://gopalganj.org/city-news/14066/