Gopalganj News पंचर की दुकान की आड़ में करता था शराब सप्लाई का कार्य, मुजफ्फरपुर का है निवासी
हरियाणा से शराब की खेप बिहार में भेजने वाले शराब माफियाओं को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी में पुलिस लगी है। मंगलवार को कुचायकोट थाने की पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत में छापेमारी कर पंचर बनाने वाले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज हरियाणा से शराब की खेप खरीदने में शराब माफियाओं की मदद करता था। पुलिस गिरफ्तार शराब माफिया को हरियाणा से लेकर गोपालगंज के लिए रवाना हो गई है।
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुचायकोट थाने की पुलिस ने शराब की एक खेप पकड़ा था। एसपी आनंद कुमार के निर्देश पर शराब भेजने व मंगवाने वाले रैकेट में शामिल माफियाओं को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान प्रारंभ किया है। 21 जनवरी को कुचायकोट थाने की पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थान क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी सुरेश सहनी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सुरेश सहनी ने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरपुर जिले के बसघाट गांव निवासी मुन्ना उर्फ मनोहर महतो हरियाणा में रहकर टायर व पंचर का दुकान चलाता है। उसकी मदद से ही हरियाणा में शराब खरीद कर उसे बिहार लाने का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद कुचायकोट थाना की पुलिस हरियाणा के सोनीपत पहुंच कर मुन्ना उर्फ मनोहर महतो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुन्ना उर्फ मनोहर महतो से पूछताछ करने के बाद पुलिस उसे अपने साथ गोपालगंज के लिए लेकर रवाना हो गई।
https://gopalganj.org/city-news/14026/
Leave a Reply