Bihar Local News Provider

गोपालगंज में दरगाह मोहल्ला गोलीकाण्ड: वीडियो मिलने के बाद भी हथियार बरामद नहीं कर सकी है पुलिस

दरगाह मोहल्ला गोली कांड में पुलिस को अबतक फरार आरोपितों के सुराग नहीं मिला है. गोली कांड में पुलिस उस शख्स के हथियार को बरामद नहीं कर सकी है, जो पुलिस की मौजूदगी में दनादन गोलियां चला रहा था. उधर, गोली लगने से घायल दवा दुकानदार सोहराब आलम की स्थिति इलाज के बाद खतरे से बाहर बतायी गयी है. सरेआम गोली चला रहा शख्स कौन है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि भूमि विवाद में मारपीट व रोड़ेबाजी के दौरान फायरिंग करने के लिए हथियार कहां से पहुंचा. जांच में जुटी पुलिस सूत्रों की माने तो एक दर्जन से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है, जिन पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

क्या है पूरा मामला: दरगाह मोहल्ले में बीते 13 जनवरी की सुबह जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद रोड़ेबाजी और गोलीबारी हुई. जिसमें दवा दुकानदार सहित पांच लोग घायल हुए. पुलिस ने एक शख्स को गोली लगने की पुष्टि की. जिसके बाद सीसीटीवी का एक वीडियो सामने आया. जिसमें लाल रंग का जॉकेट पहना शख्स फायरिंग करता दिख रहा है. पुलिस अधिकारी उसके हथियार को लेने की कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिस अधिकारी से भी झड़प कर युवक फायरिंग करने लगता है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है.

https://gopalganj.org/city-news/14210/