Bihar Local News Provider

गोपालगंज में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट मामले में पूर्व विधायक पर प्राथमिकी

शहर के स्टेशन रोड में चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने बरौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा प्रत्याशी पर हमला कर दिया। इस दौरान पूर्व बसपा प्रत्याशी के एक करीबी की वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई। इस घटना को लेकर पूर्व विधायक सहित आठ लोगों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के आदमापुर गांव निवासी शाह आलम बीते विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी रेयाजुल हक राजू के खिलाफ बसपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे थे, जिसके बाद पूर्व विधायक सह राजद प्रत्याशी रेयाजुलक हक राजू व बसपा प्रत्याशी शाह आलम के बीच चुनावी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान शनिवार की रात करीब आठ बजे शाह आलम अपने परिवार के सदस्यों के साथ शहर के स्टेशन रोड में कपड़ा की खरीदारी करने आए थे। इसी बीच कुछ लोग मौके पर पहुंच गए तथा उनके साथ गाली-गलौच करने के बाद बसपा के पूर्व प्रत्याशी शाह आलम के करीबी के चारपहिया वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। घटना को लेकर शाह आलम के बयान पर पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू सहित आठ लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

https://gopalganj.org/city-news/13969/