Bihar Local News Provider

गोपालगंज में अपराधियों की गोली से घायल रेस्टोरेंट मालिक की मौत

मंगलवार को अपराधियों की फायरिग में घायल रेस्टोरेंट मालिक की इलाज के दौरान बुधवार को गोरखपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई। रेस्टोरेंट उनकी मौत ही जानकारी मिलते ही विधायक राजेश सिंह कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गए। लोग उनके शव को सदर अस्पताल लाए जाने का इंतजार कर रहे थे। इधर, जेल में बंद एक कुख्यात द्वारा पत्र वायरल कर हत्या की जिम्मेवारी लेने के मामले की भी पुलिस जांच कर रही है।

मीरगंज नगर के बंगला कॉलोनी निवासी बलराम सिंह के पुत्र शक्ति सिंह मीरगंज नगर के कुशवाहा मार्केट में रेस्टोरेंट चलाते थे। ये एक वेब पोटल के पत्रकार भी थे। मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे शक्ति सिंह अपने रेस्टोरेंट में बैठे हुए थे। उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे तथा पिस्तौल से फायरिग शुरू कर दी। इस फायरिग में पेट में दो गोली लगने से शक्ति सिंह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। इसके बाद बम फेंकते हुए अपराधी फरार हो गए थे। लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि, नजदीक होने के कारण स्वजन घायल रेस्टोरेंट मालिक को गोरखपुर ले जाकर उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने पुलिस टीम को शव लेकर आने के लिए रवाना कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण वे अपना बयान दर्ज नहीं करा सके थे। उनके स्वजनों का भी बयान दर्ज नहीं हो सका है। पुलिस इस वारदात में शामिल अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Kuchaikote


Comments

4 responses to “गोपालगंज में अपराधियों की गोली से घायल रेस्टोरेंट मालिक की मौत”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *