Bihar Local News Provider

गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने होमगार्ड जवान को गोलियों से भूना

गोपालगंज जिले में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने एक होमगार्ड जवान को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। गोपालगंज नगर थाने के एकडेरवा गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया। होमगार्ड के जवान भोला सिंह अपनी बाइक लेकर घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकले थे। घर से निकलने के थोड़ी ही दूर बाद अपराधियों ने उन्‍हें गोली मार दी। इस घटना के बाद जख्मी होमगार्ड को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई।

हत्‍या से नाराज स्‍वजनों और गांव वालों ने रोड जाम कर किया हंगामा

होमगार्ड जवान की हत्‍या से गुस्‍साये गांव वालों और स्वजनों ने गोपालगंज के पोस्ट ऑफिस मोड़ को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि पुलिस हत्‍यारों को जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार करे। सड़क जाम की सूचना मिलत ही गोपालगंज के एसडीपीओ नरेश पासवान व नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। दोनों ने गुस्‍साये लोगों को समझा-बुझा कर हंगामा खत्‍म करा दिया। इससे पहले कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटती, गुस्‍साये लोगों ने थोड़ी ही देर बाद नगर थाना क्षेत्र में ही चैंप पट्टी के समीप नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। इसके बाद हाइवे पर करीब आठ किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई है। वक्‍त गुजरने के साथ ही जाम में फंसे वाहनों की कतार भी लंबी होती जा रही है।

गुस्‍साये लोगों को लगातार समझाने में जुटे हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ ने मामले में तुरंत कार्रवाई का आश्‍वासन दिया है। उन्‍होंने कहा कि हत्‍यारों को पुलिस जल्‍द ही धर दबोचेगी। उन्‍होंने हंगामा कर रहे लोगों को सड़क से हटकर यातायात चालू करने की अपील की है। एसडीपीओ ने कहा कि लोग स्थिति को सामान्‍य होने दें तो पुलिस अपना सारा जोर अपराधियों को पकड़ने में लगा सकेगी।

https://gopalganj.org/bhorey/13753/