Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

फुलवरिया: झोपड़ी में आग लगने से जलने से दिव्यांग की मौत

फुलवरिया थाना क्षेत्र के साहेब छपरा गांव में शनिवार को एक आवासीय झोपड़ी में आग लेने से एक दिव्यांग युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह युवक अपनी झोपड़ी में अकेला था। युवक के दो भाई बाहर काम करने गए थे। आग लगने पर दोनों पैर से दिव्यांग होने से युवक झोपड़ी से बाहर नहीं निकल पाया। आग की लपटें देख मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक पूरी तरह से जल जाने से युवक की मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना मिलने की पुलिस के साथ एसडीओ अनिल रमन, बीडीओ कृष्ण कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी देवानंद सिंह मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।