जिला परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने के नाम पर हो रही अवैध वसूली से छात्र भड़क गए। आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार को जिला परिवहन कार्यालय गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्र जिला परिवहन कार्यालय में दलालों के सक्रिय होने का आरोप लगा रहे थे। वे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। बाद में सूचना मिलने पर जिला परिवहन कार्यालय पहुंचे एसडीओ उपेंद्र पाल ने छात्रों को समझा कर शांत करा दिया। इस दौरान उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
जिले में यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए परिवहन विभाग वाहन जांच अभियान चला रहा है। इसके साथ ही पुलिस भी वाहन जांच अभियान चला रही है। जांच अभियान के दौरान बिना ड्राइविग लाइसेंस, बिना हेलमेट तथा बिना कागजात के पाए जाने पर बाइक व वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है। वाहन जांच की चपेट में छात्र भी आ रहे हैं। जांच अभियान तेज होने के बाद छात्र ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए जिला परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं। जिला परिवहन कार्यालय में सक्रिय दलाल डीएल बनवाने के नाम पर छात्रों तथा अन्य लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं। इससे मंगलवार को छात्र भड़क गए। आक्रोशित छात्रों ने जिला परिवहन कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप था कि बिना दलालों के माध्यम से लाइसेंस बनाने में परेशान किया जा रहा है। दलाल लाइसेंस बनाने के लिए अवैध वसूली कर रहे हैं। उनका यह भी आरोप था कि चालान कटने के बाद रुपये जमा करने पर भी चालान से दोगुना रुपये वसूले जा रहे हैं। छात्र मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंचे एसडीओ उपेंद्र पाल ने छात्रों को समझा कर शांत करा दिया। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। प्रदर्शन करने वालों में छात्र नेता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रौशन श्रीवास्तव, छात्र नेता उमेश राज, जयप्रकाश मद्देशिया, राजन सिंह, छात्र नेता परमेश्वर यादव, काकू वर्मा, निरंजन सिंह सहित तमाम छात्र शामिल रहे।
Leave a Reply