Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

फुलवरिया के गांव में अगलगी में लाखों की संपत्ति जली

थाना क्षेत्र के पैकौली बदो टोला धुसा पर गांव में शुक्रवार की देर रात गांव के निवासी मदन यादव के घर में अचानक आग लग गई। जिसमें रखे गए तीन बाइक सहित लाखों रुपए मूल्य की संपति जलकर राख हो गई। जलकर नष्ट हुए संपत्ति में 3 बाइक के अलावे नगद 20 हजार रुपए, एक साइकिल, तीन बोरा चावल, तीन बोरा गेहूं,पांच बोरा रासायनिक खाद, कपड़ा, जेवर, इत्यादि शामिल हैं। घटना की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष रामबाबू राम पुलिस बल के साथ शनिवार कीअहले सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।अंचल पदाधिकारी हेमंत कुमार झा के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी ने क्षति का आकलन किया।