Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

फुलवरिया/ बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक घायल, स्थिति नाजुक

लाइन बाजार-मीरगंज पथ पर थाना क्षेत्र के अमठा भुवन गांव के मोड़ के समीप एक बस की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ में भर्ती कराया। जहां दोनों युवकों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया।

[the_ad id=”13129″]
बताया जाता है कि फुलवरिया प्रखंड के श्रीपुर ओपी के भगवानपुर गांव निवासी हसनैन मियां के पुत्र असलम मियां तथा पप्पू आलम के पुत्र बुलेट आलम एक बाइक पर सवार होकर मीरगंज नगर गए थे। यहां एक चिकित्सक के पास अपने बीमार दादा की पर्ची दिखाने के बाद दोनों युवक बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी अमठा भुवन गांव के मोड़ के समीप स्थानीय राज सागर बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।
[the_ad id=”13285″]