जिला परिवहन कार्यालय तक कोरोना पहुंचा चुका है। जिला परिवहन पदाधिकारी, एमबीआइ व क्लर्क का कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद परिवहन कार्यालय में ताला लटक गया है। परिवहन कार्यालय में कार्यरत अन्य कर्मियों को पूरे लॉकडाउन तक छुट्टी दे दी गई है। सभी कर्मी अपने अपने घरों में रह कर काम निपटा रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव मिले जिला परिवहन पदाधिकारी, एमबीआइ व क्लर्क होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि तीन दिन पहले जिला परिवहन पदाधिकारी सहित परिवहन विभाग के अन्य कर्मियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जांच रिपोर्ट आने पर जिला परिवहन पदाधिकारी, एमबीआइ व एक क्लर्क कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जांच रिपोर्ट में जिला परिवहन पदाधिकारी सहित तीन कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला परिवहन कार्यालय को बंद कर दिया गया है। इस कार्यालय के कर्मियों को घर पर ही रह कर काम करने को कहा गया है। जिला परिवहन सहित तीनों कर्मी होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। चिकित्सकों की टीम इनके घर जाकर इनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है। इधर परिवहन कार्यालय पर ताला लटकने से ड्राइविग लाइसेंस सहित अन्य काम पर असर पड़ने लगा है।