जिले में रविवार की देर रात आई तेज आंधी पानी व छिटपुट हुई ओलावृष्टि ने जिले में एक बार फिर तबाही मचाई। बारिश से खलिहान में रखे गए गेहूं के बोझे भींग कर बर्बाद हो गए। वहीं खेतों में तैयार गेहूं की फसल को ओले पड़ने व भींग जाने से भारी नुकसान पहुंचा है। इसके पूर्व भी बरौली,बैकुंठपुर व सिधवलिया प्रखंडों में ओलावृष्टि व आंधी से लगभग सत्तर फीसदी गेहूं ,मक्का व दूसरी गरमा फसलों को नुकसान पहुंचा था। प्राकृतिक आपदा के जारी रहने से किसान हताश हैं। कृषि विभाग का कहना है कि आंधी,पानी व ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति का आकलन कराया जा रहा है। बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया। मीरगंज व बरौली नगर पंचायत क्षेत्रों में भी बारिश से सड़कों पर गंदगी,कीचड़ व जल-जमाव से लोगों को परेशानी हो रही है।