मांझा प्रखंड के पुरैना में सारण तटबंध टूटने से आई विनाशकारी बाढ़ में फंसे लोगों को गांव छोड़कर पलायन जारी है। बाढ़ के पानी के बीच से होकर बाहर निकल रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को बाढ़ में डूबे पथरा गांव से पानी के बीच से होकर बाहर निकल रहे एक वृद्ध सहित दो लोग बाढ़ के पानी में गिर गए। जिससे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर नाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
[the_ad id=”11915″]
पुरैना के समीप तटबंध टूटने से पुरैना के बगल में स्थित पथरा गांव पर भी बाढ़ का कहर टूटा है। यह गांव पानी में डूब गया है। शनिवार को भी बाढ़ में फंसे ग्रामीणों का घर छोड़कर पलायन करना जारी रहा। इसी बीच घर छोड़कर जान बचाने के लिए बाढ़ के पानी से होकर बाहर निकल रहे इस गांव के निसासी 55 वर्षीय खुश मोहम्मद तथा 60 वर्षीय नूर मोहम्मद साईं बाढ़ के पानी में गिर गए। जिससे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की टीम के साथ नाव पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों लोगों का शव पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।