सारण मुख्य तटबंध व छरकियों के टूटने के बाद जिले के कई गांवों में बाढ़ का प्रकोप बढ़ने के बाद प्रभावित गांवों के बच्चों के लिए प्रत्येक दिन आधा लीटर दूध का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी अरशद अजीज ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
[the_ad id=”11915″]
प्रभावित इलाके का दौरा करने के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि तटबंध टूटने के बाद अबतक करीब 20 हजार की आबादी प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि एरियल सर्वे से इस बात चंवर व खेतों के अलावा लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है। ऐसे में प्रभावित गांवों में लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित गांव व टोला के समीप ही कम्यूनिटी किचेन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि पांच साल तक के बच्चों को आधा लीटर दूध का पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बाढ़ के पानी से घिरे लोगो के घर तक खाना उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम को संबंधित इलाके में पहुंचकर लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से सहायता उपलब्ध कराने को कहा गया है।
[the_ad id=”11916″]