भोरे-कटेया पथ पर कटेया थाना क्षेत्र के धनौती गांव के पास गुरुवार की रात गश्ती पर निकली पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए । घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल दो महिला कांस्टेबल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि गुरुवार की रात कटेया थाने के एएसआइ प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ एक बोलेरो से गश्त पर निकलने थे। पुलिस बल में तीन महिला कांस्टेबल भी शामिल थीं। कटेया-भोरे पथ पर गश्त करती हुई पुलिस धनौती गांव के समीप पहुंची थी कि तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से पुलिस गाड़ी टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस की गाड़ी ट्रक में फंस गई। इसी बीच ट्रक में सो रहे चालक की नींद खुल गई तो उसने ट्रक को स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया। इस घटना में पुलिस की गाड़ी कुछ दूर तक घिसटती रही। हादसे में बोलेरो में सवार एएसआइ प्रदीप कुमार, महिला कांस्टेबल नेहा कुमारी, खुशबू कुमारी, आर्या गुप्ता तथा बोलेरो चालक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पुलिस कर्मियों को रेफरल अस्पताल कटेया में भर्ती कराया। वहां से कांस्टेबल खुशबू कुमारी तथा आर्या गुप्ता की हालत गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।