Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स – नप चेयरमैन व मुखिया सहित 42 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

सैंपल जांच में तेजी आने के बाद जिले में प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 42 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। संक्रमित मिले लोगों में नप चेयरमैन व एक मुखिया तथा कई बैंक कर्मी व प्रखंड कार्यालय के कर्मी भी शामिल हैं। नए संक्रमित लोगों के सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 618 तक पहुंच गया है। इस बीच राहत की बात यह रही कि जिले में कुल संक्रमित लोगों में से 398 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट आए हैं। शुक्रवार को संक्रमित मिले सभी 42 लोगों को चिकित्सकों की टीम ने होम क्वारंटाइन से आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने का कार्य तेज कर दिया। इस बीच सिविल सर्जन डॉ.टीएन सिंह ने संक्रमित मिले लोगों के परिवार के सदस्यों का भी सैंपल प्राप्त निर्देश जारी किया गया है। ताकि इनके परिवार के संक्रमित लोगों की पहचान कर उनका इलाज किया जा सके।
[the_ad id=”11915″]
जानकारी के अनुसार गत 12 जुलाई को जिला मुख्यालय के अलावा बैकुंठपुर प्रखंड में शिविर लगाकर कुल करीब 180 लोगों का सैंपल प्राप्त किया गया था। शुक्रवार को सभी 180 लोगों का सैंपल रिपोर्ट प्राप्त हुआ। इसके अनुसार 118 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। जबकि कुल 32 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित मिले लोगों में से केवल आठ लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री प्राप्त हुई है। जबकि बाकी लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। बगैर किसी ट्रेवल हिस्ट्री के लोगों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के आंकड़ों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की चिता बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को संक्रमित मिले लोगों में बैकुंठपुर प्रखंड के 13 लोग के साथ ही कई बैंकों के कर्मी, सदर प्रखंड के कर्मी, नप अध्यक्ष व बैकुंठपुर प्रखंड के एक मुखिया भी शामिल हैं। इस बीच जिले में अबतक संक्रमित मिले 618 लोगों में से 398 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वर्तमान समय में जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 228 है।
[the_ad id=”11917″]
12 हजार लोगों के सैंपल की जांच का कार्य पूर्ण
गोपालगंज : जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बताया कि कोरोना जांच का कार्य और तेज कर दिया गया है। अबतक जिले में 12 हजार से भी अधिक लोगों की जांच का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि संक्रमण बढ़ने के बाद जिले में प्रत्येक दिन 270 लोगों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में कंटेनमेंट इलाकों में लोगों की टेस्टिग पर जोर दिया जा रहा है। संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ने को देखते हुए लोगों से लगातार सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।
[the_ad id=”11916″]
कोरोना मीटर
नए संक्रमित 42
पूर्व के संक्रमित 576
कुल संक्रमित 618
पिछले 48 घंटे में ठीक हुए 00
कुल स्वस्थ्य हुए लोग 398
कोरोना से मौत 01
कंटेनमेंट जोन की संख्या 76