Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

विजयीपुर – अमवा घाट पर खनुआ नदी में नहा रहा युवक पानी की धारा में बहा

विजयीपुर प्रखंड के अमवा घाट पर खनुआ नदी में नहाने गया एक युवक पानी की तेज धारा में बह गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे स्वजन व ग्रामीणों ने मल्लाह की मदद से नदी में युवक की काफी तलाश कराई। लेकिन युवक का पता नहीं चल सका।
[the_ad id=”11915″]
बताया जाता है कि विजयीपुर थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव निवासी जगरनाथ राम का पुत्र 35 वर्षीय भुआल राम अमवा घाट पर गया था। घाट पर पहुंचने के बाद यह खनुआ नदी में नहाने लगा। इसी दौरान नदी की तेज धारा में युवक बह गया। बताया जाता है कि नदी की धारा में युवक को बहते देख घाट पर मौजूद लोगों ने फोन कर इसकी जानकारी स्वजन को दी। इसके बाद स्थानीय गोताखारों की मदद से नदी में काफी तलाश कराई लेकिन उसका पता नहीं चला।