रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले जिले के डीबीडीटी टीम के सदस्यों को उड़ीसा के श्रम व कल्याण विभाग ने सम्मानित किया है। इस दौरान जिले के गए डीबीडीटी टीम के सदस्यों ने जिले में रक्तदान की स्थिति से पच्चीस राज्यों से आए रक्तदाताओं को अवगत भी कराया।
बताया जाता है कि उड़ीसा के संभलपुर में संभलपुर विश्वविद्यालय के प्रांगण में श्रम एवं कल्याण विभाग व त्याग फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जिसमें देश भर के पच्चीस राज्यों व तीन देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सेमिनार में गोपालगंज की स्वयंसेवी संस्था डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम (डीबीडीटी) ने भी भाग लिया। टीम द्वारा सेमिनार में बिहार में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के विषय में जानकारी दी। इस दौरान उड़ीसा के श्रम विभाग ने टीम के पांच सदस्य अनवर हुसैन, परवेज आलम, नन्हू जी प्रसाद, नेमत खान व शाहिल मकसूद को उनके द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किये गए बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि जिले की सामाजिक संस्था डीबीडीटी विगत दो वर्षो से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही है।