Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज – अनशन कर रहे शिक्षक की बिगड़ी हालत

वेतन भुगतान, फिक्शेसन व एरियर भुगतान की मांग को लेकर अनशन कर रहे नगर शिक्षक सत्येन्द्र कुमार की हालत बिगड़ गयी है। इनकी तबीयत खराब होने पर अन्य शिक्षकों ने इन्हें मेडिकल टीम की गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है लेकिन, अभी तक विभागीय पदाधिकारियों ने उनकी सुधि नहीं ली है। लगातार नवें दिन उक्त शिक्षक का अनशन जारी रहा। उन्होंने बताया कि आठ दिन बीत गए, लेकिन अभी तक विभाग के किसी पदाधिकारी द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया है। मांगों की पूर्ति नहीं होने तक अनशन अनवरत जारी रहेगा।