Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

गोपालगंज – तेल पानी का खर्च माँगना पड़ा भारी नगर थाने का एसआई लाइन हाजिर

नगर थाने के इन्द्रवा गांव में मारपीट मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर जाने के लिए पीड़ित से खर्चा-पानी मांगने वाले एसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया। लाइन हाजिर होने वाले एसआई मुन्नीलाल सिंह हैं। बताया गया है कि इन्द्रवा गांव के एक युवक ने नगर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले में जब युवक ने फोन कर एसआई मुन्नीलाल सिंह के घटनास्थल पर आने को कह रहा है तो मुन्नी लाल सिंह ने उससे तेल-पानी का खर्चा मांगने लगते हैं। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की गई।