अनलॉक टू में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए इलाकों में संक्रमित मिलने लगे हैं। बुधवार को जिला मुख्यालय में एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला। शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर भी सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार जिले में पिछले चौबीस घंटे के दौरान दो और लोग कोरोना से संक्रमित मिले। इस प्रकार जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 290 तक पहुंच गई है। नए इलाकों में संक्रमण के मामले आने के बाद संबंधित इलाके को सील कर दिया गया है।
[the_ad id=”11915″]
इस बीच पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में 15 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 204 तक पहुंच गया है। जबकि पूरे जिले में एक्टिव केस की संख्या 86 है। बुधवार को नए संक्रमित लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके होम क्वारंटाइन से आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया। पिछले एक सप्ताह से जिले में संक्रमण का दायरा प्रवासियों के घरों से भी बाहर निकल गया है। अब शहरी इलाकों व बाजारों में संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। बुधवार को जिला मुख्यालय में एक तथा बैकुंठपुर में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले। इन लोगों की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं होने के कारण प्रशासन की चिता लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर अब बाजारों के शिविर लगाकर लोगों का सैंपल प्राप्त करने का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। शिविर लगाकर सैंपल लिए जाने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी तेजी आ गई है। नए इलाकों में कोराना संक्रमण का मामला मिलने के बाद संबंधित इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश प्रशासनिक स्तर पर जारी किया गया है।