कुचायकोट प्रखंड के कुचायकोट बाजार में एक साथ छह व्यवसायियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोग सकते में आ गए हैं। लोगों की चिता इस बात को कहीं कोरोना कप्युनिटी स्टेज में तो नहीं पहुंच गया है। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी छह मरीजों को ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। ये सभी लोग बाजार में ही अपना व्यवसाय करते हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों को आइसोलेशन में रहने को कहा है। हालांकि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी कुचायकोट बाजार में चहल पहल देखी गई।
[the_ad id=”11915″]
कुचायाकोट प्रखंड में डेढ़ माह पूर्व जलालपुर बाजार में स्थित क्वारंटाइन सेंटर में प्रखंड का पहला करोना पॉजिटिव मरीज मिला था। जिसके बाद प्रखंड में लंबे समय तक कोई करोना पॉजिटिव नहीं मिला। जिससे प्रखंड के लोग कुछ सुकून में थे । लेकिन इसी बीच रविवार को एक साथ से छह करोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रखंड के लोग दहशत में आ गए हैं। बताया जाता है कि 25 जून को कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित एक विद्यालय परिसर में शिविर लगाकर सौ लोगों का सैंपल लिया गया था। रविवार को आई रिपोर्ट में छह लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। प्रशासन ने इन लोगों को आइसोलेशन में ही रहने की सलाह दिया हेै। पॉजिटिव मिले सभी छह लोग 25 से 40 आयु वर्ग के हैं और इनमें कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है । कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोग कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय पर कपड़ा, जेवर, मिठाई चाय, भुजा का ठेला, साउंड ऑपरेटर आदि व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है । ऐसे में बड़ी संख्या में व्यवसायियों के संक्रमित होने से अन्य लोगों के संक्रमण का भी खतरा बना हुआ है ।
[the_ad id=”11916″]
मांझा में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 16
मांझा(गोपालगंज) : मांझा बाजार में तीन कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद लोग इसके सामुदायिक स्तर पर फैलने की आशंका से सहमे हुए हैं। बताया जाता है कि 24 जून को माधव हाई स्कूल परिसर में मांझा बाजार के सौ दुकानदारों का सैंपल लिया गया था। जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों लोग बाजार के व्यवसायी हैं । एक कपड़ा की दुकान तथा एक चप्पल की दुकान चलाता है। दो नए मरीज मिलने से प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या र 16 तक पहुंच गई है। हालांकि इनमें 13 मरीज ठीक हो चुके हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ. शाहिद नाजमी ने बताया कि जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, उनके परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।