अनलॉक वन में दुकानें खुलने के बाद भी मीरगंज नगर में व्यवसाय रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। मुख्य सड़क पर उड़ रही धूल से नगर में व्यवसाय चौपट हो रहा है। नगर की मुख्य सड़क का पिछले चार महीने से निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क पर गिट्टी बिछाकर उसके ऊपर मिट्टी डाल दिया गया है। लेकिन मिट्टी पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। ऐसे में वाहनों के गुजरने से उड़ रही धूल दुकानों में भर जा रहा है। दिन भर धूल उड़ने के कारण लोग भी बाजार आने से कतरा रहे हैं।
[the_ad id=”11915″]
गोपालगंज से सिवान होते हुए छपरा तक जाने वाली एनएच 85 (अब एनएच 513) पहले मीरगंज नगर से होकर गुजरती थी। इसी बीच एनएच 85 को नए सिरे से निर्माण होने के बाद अब यह मीरगंज नगर के बाहर से बाईपास होकर निकलती है। इसी बीच मीरगंज नगर के बीचों बीच से होकर गुजर रही मुख्य सड़क का चार महीने पहले निर्माण का शुरू किया गया। संवेदक ने सड़क को उखाड़ उसके गिट्टी बिछाने के बाद उसके ऊपर मिट्टी डाल दिया। इसी बीच लॉकडाउन लग गया। जिससे काम बंद हो गया। अनलॉक वन में फिर से सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ। इसी बीच मीरगंज नगर की बंद दुकानें भी खुल गईं। लेकिन सड़क पर डाली गई मिट्टी पर पानी का छिड़काव नहीं करने से उड़ रही धूल के कारण व्यवसाय चौपट हो रहा है। व्यवसायी हर्षवर्द्धन प्रसाद, चंदन कुमार, विकास कुमार, राजकुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता आदि बताते हैं सड़क पर डाली गई मिट्टी के कारण पूरे दिन धूल उड़ती रहती है। यह धुल दुकानों में भर जा रही है। उड़ रही धूल के कारण लोग बाजार में आने से कतरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार जीएसबी(गिट्टी व मिट्टी डालने का काम) होने के उपरांत दिन में तीन से चार बार पानी दिया जाता है। ताकि जीएसबी की सेटिग अच्छी हो तथा धूल ना उड़े। लेकिन यहां संवेदक द्वारा जीएसबी करा छोड़ दिया गया है जिससे पूरा शहर धुल धक्कड़ से परेशान है। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर पानी का छिड़काव कराने की मांग किया है।