थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव के समीप पुलिस टीम ने छापेमारी कर आपराधिक घटना को अंजाम देने के ताक में साइफन में बैठे चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल तथा पांच जिदा कारतूस बरामद किया है। आरोपितों से पूछताछ करने बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
[the_ad id=”11915″]
चार बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद नगर थाना में प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव के समीप स्थित साइफन में बैठकर चार बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने की ताक में हैं। इस सूचना के आधार पर थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद व शैलेंद्र कुमार पप्पू ने पुलिस बल के साथ सिहोरवा गांव के समीप छापेमारी कर साइफन में बैठे चार बदमाशों को दो देसी पिस्तौल व पांच जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ निवासी सोल्जर अख्तर व मधुरानंद उर्फ आनंद सिंह, बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुसहरी गांव निवासी मतीश पासवान तथा बड़हरिया थाना क्षेत्र के नबीगंज निवासी जुल्फकार शामिल है। एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि गिरफ्तार गिए गए आरोपित के गिरोह का सरगना सोल्जर अख्तर है। इस गिरोह के सरगना सोल्जर अख्तर पर मीरगंज थाना सहित सिवान जिले के कई थाना में प्राथमिकी दर्ज है। प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु डीएसपी अनु मल्लिक, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे।
[the_ad id=”11915″]
सुपारी लेकर मुन्ना श्रीवास्तव को मारी गई थी गोली
गोपालगंज : नगर के गोपालगंज जंक्शन के समीप बीते दिसंबर माह में टहलने के लिए घर से निकले मुन्ना श्रीवास्तव को गोली मार दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य जुल्फकार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा से गिरफ्तार चारों आरोपितों से पूछताछ किया गया। जिसमें गिरफ्तार आरोपित जुल्फकार ने स्वीकार किया है कि उसने 80 हजार रुपया लेकर मुन्ना श्रीवास्तव को गोली मारी थी। लेकिन वे बच गए। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चारों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।