जिले के बरौली थाने के कहला वार्ड नंबर पांच में उत्पाद विभाग की टीम ने देसी व मसालेदार शराब बनाने की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान 20 लीटर चुलाई शराब व शराब बनाने के लिए रखे गए करीब दो हजार किलो जावा व महुआ भी बरामद को भी टीम ने जब्त कर लिया।
कहला वार्ड नंबर पांच स्थित शराब तस्करों के घरों में तलाशी के दौरान शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए । कार्रवाई के बाद जब उत्पाद विभाग की टीम वापस लौट रही थी तो शराब माफियाओं ने पथराव भी किया। हालांकि पथराव में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। चर्चा है कि पथराव में एक महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई है। लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया गया है कि गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली कि बरौली थाने के कहला वार्ड नंबर पांच में कुछ शराब तस्कर चुलाई शराब बना रहे हैं। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर छापेमारी की।
[the_ad id=”11915″]
बलथरी चेक पोस्ट पर कार से बियर बरामद :गोपालगंज। कुचायकोट थाने के बलथरी चेक पोस्ट से एक कार से उत्पाद विभाग की टीम ने काफी मात्रा में बियर बरामद किया है। साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद इंस्पेक्टर सह चेक पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम बलथरी चेक पोस्ट से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान शक के आधार पर एक कार को रोक कर उसकी जब तलाशी ली गई तो उसमें रखी गई काफी मात्रा में बियर के साथ उसपर सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से बियर लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था। मामले में गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।