एसटीईटी फैसले रद्द होने के विरोध में एबीवीपी का राज्यव्यापी धरना
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे बिहार में एसटीईटी रद्द फैसले के विरोध में आज राज्यव्यापी धरना दे रही है,ज्ञात हो कि 23 मई को विद्यार्थी परिषद ने पूरे बिहार में इसी मुद्दे को लेकर “काला दिवस” मनाया था,बिहार सरकार द्वारा एसटीईटी परीक्षा के परिणाम आने के पहले ही बिहार सरकार द्वारा इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया इसी के विरोध में गोपालगंज के कार्यकर्ताओं ने जिले के सभी प्रखंडो में आज सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुवे अपने अपने घरों में ही “नीतीश तेरे शासन में ,शिक्षा गई धरातल में ” नारा लगाकर धरना दिया,एबीवीपी के जिला संयोजक रौशन श्रीवास्तव ने प्रेष विज्ञप्ति जारी करते हुवे कहा कि बिहार बोर्ड ने बिहार के छात्रों के साथ विश्वासघात किया है आज बिहार का पूरा शिक्षा तंत्र शिक्षा माफियाओ के हाथ मे है वही विभाग संयोजक सन्नी सिंह ने कहा कि आज इस सुशासन की सरकार में छात्रो को न ही रोजगार मिला और न ही सरकार अपराधियो पर लगाम लगा पाई,आये दिन कोई न कोई घटना इस सरकार में घटित हो रही है.
[the_ad id=”11915″]
छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंश नेता व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनीश कुमार ने कहा कि अगर सरकार इस फैसले पर विचार नही करती है तो बिहार के छात्र इस सरकार पर भी विचार करने को तैयार हो जाएंगे,जिला प्रमुख प्रो विवेकानन्द तिवारी और कॉलेज अध्यक्ष मंजित राय ने कहा कि आने वाले दिनों में विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा,जिसका खामियाजा बिहार सरकार को उठाना होगा,धरने पर मौजूद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित सिंह,नवीन कुमार,राहुल पांडेयअंशु श्रीवास्तव,छात्र नेता प्रिंश कुमार,उमेश राज,भोला तिवारी,विशाल कुमार ,दीपक राय सहित दर्जनों कार्यकर्ता धरना पर बैठे रहे
– रौशन श्रीवास्तव