जिले के उचकागांव प्रखंड में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। तीनों महाराष्ट्र व बंगलोर से आने के बाद प्रखंडस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे थे। पिछले 22 मई को कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद तीनों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। तीनों को क्वारंटाइन सेंटर से हटाकर आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। इसके साथ जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 92 हो चुकी है।
इसमें से 22 स्वस्थ होकर रिकवर हो चुके हैं, जबकि 70 एक्टिव केस है। जिले में मई महीने में दूसरे राज्यों से आए प्रवासी लोगों में ही सबसे अधिक संक्रमण के मामले पाए गए हैं। अप्रैल महीने तक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या महज 18 थी। वहीं मई महीने में ही अभी तक 74 मरीज पाए गए हैं, जो देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं। जिले में अभी भी प्रवासियों का आना लगातार जारी है।
प्रखंड के उचकागांव,जलाली टोला व परसौनी टोला पिपराही में कोरोना पॉजिटिव तीन मामले सामने आने पर प्रशासन ने समूचे इलाके को हाई अलर्ट कर दिया है।
[the_ad id=”11915″]
तीनों गांवों के तीन किमी एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसमें परसौनी खास,उचकागांव तथा छोटका साखें का जलाली टोला शामिल हैं। पंचायत के पूरे एरिया सहित बगल के गांवों में आने-जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। इस क्षेत्र के अन्तर्गत सभी निजी व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश भी दिया गया है। साथ ही तीन किमी के एरिया के सभी मार्गों को सील कर दिया गया है। इसमें पंचायत की छोटी-बड़ी सड़कों को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। कई स्थानों पर लोगों ने मार्गों में बांस-बल्ला लगाकर सड़क को पूरी तरह बाधित कर दिया गया है।