महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट पुल पर मोतिहारी से गोपालगंज आ रहा एक लोडेड ट्रक गंडक नदी में पलट गया। इस हादसे में ट्रक का खलासी घायल हो गया। ट्रक पर रिफाइन लदा था। बताया गया कि मंगलवार की सुबह छह बजे डुमारिया घाट पर अचानक जोरदार आवाज हुई। आवाज सुनकर खोरमपुर, डुमरिया, दीपऊं-पकड़ी सहित आस-पास के गांवों के लोग पुल पर पहुंच गए। पुल के के पांच नंबर पाया के समीप गिरे ट्रक के सभी चक्के ऊपर हो गए है। ट्रक चालक के बारे में पुलिस पता लगा रही है। पूर्वी चंपारण के अरेराज निवासी खलासी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ट्रक गिरने के दौरान खलासी ने पुल पर छलांग लगा दिया। जिससे वह नदी में गिरने से बच गया। लेकिन पुल पर गिरने की वजह से उसके पैर टूट गए। ग्रामीणों के अनुसार ट्रक चालक पुल के समीप संतुलन खो दिया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिग को तोड़ते हुए नदी में पलट गई। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच किया। लोडेड ट्रक को नदी से बाहर निकालने के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। गंडक का जलस्तर बढ़ गया है। ट्रक पर लदे रिफाइन नदी से बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।