Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स: गोपालगंज में मिले 31 नए कोरोना संक्रमित मरीज

जिले में 31 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सोमवार को दोपहर बाद सूबे के स्वास्थ्य विभाग इसकी जानकारी दी। सभी नए मरीज जिले के गोपालगंज सदर व मांझागढ़ प्रखंड सहित शहर के निवासी हैं। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री है। जिसमें शहर के तीन,सदर प्रखंड के 18 व मांझागढ़ प्रखंड के 10 मरीज शामिल हैं। बाहर से आने के बाद इन्हें संबंधित पंचायत में बने एक क्वारंटाइन सेंटर पर रखा गया था। कोरोना का लक्षण पाए जाने के बाद इन सभी का सैंपल 16 मई को जांच के लिए भेजा गया था। इसके साथ ही र्प्रशासनिक महकमा काफी अलर्ट हो गया है। डीएम अरशद अजीज व एसपी मनोज कुमार तिवारी की देखरेख में पॉजिटिव मरीजों के गांवों व उसकी तीन किलोमीटर की परिधि के एरिया को प्रशासन द्वारा सील किया जा रहा है। इन्हें कन्टेंमेंट जोन भी घोषित कर दिया गया है। सभी दुकानें बंद करा दी गयीं हैं और लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है। कई प्रशासनिक अधिकारियों व काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति क्षेत्र में की गयी है। अनुमंडल के एसडीएम व एसडीपीओ सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम भी दल-बल के साथ क्षेत्र पर नजर बनाए हुए हैं।

[the_ad id=”11915″]

क्षेत्र से बाहर आने-जाने पर रहेगी पाबंदी :

किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत होगी,न ही वे बाहर निकल सकेंगे। वहीं डीएम ने अधिकारियों को उक्त क्षेत्र के समस्त आवागमन मार्गों को संबंधित मुखिया व वार्ड मेंबर के सहयोग से बांस-बल्ली लगाकर पूर्णत: लॉक करने का निर्देश दिया है। मार्गों की सतत निगरानी के लिए पुलिस अधीक्षक को चौकीदारों व गश्ती दलों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। वहीं अगर कोई शख्स कन्टेनमेंट जोन से बाहर आता या जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में सदर अनुमंडल के एसडीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा पूरे गांव को सेनेटाइज किया जाएगा। जबकि मरीजों के संपर्क में आए लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया जाएगा।