प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के बीच बिहार में सड़क दुर्घटनाओं का दौर लगातार जारी है. ताजा मामला गोपालगंज से जुड़ा है जहां हरियाणा से अपने घर जमुई लौटने के दौरान एक 10 वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतकों में एक 10 साल का मासूम बच्चा भी है वहीं दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मांझागढ़ के दुलदुलिया के समीप एनएच 28 की है.
तीन दिन पहले दिल्ली से निकला था परिवार
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद आलम अंसारी तीन दिन पहले अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर दिल्ली से जमुई के लिए निकला लेकिन बिहार की सीमा में प्रवेश करते ही ये हादसा हो गया. 10 वर्षीय मृतक का नाम दानिश है जबकि एक अन्य मृतक उसके चाचा हैं. इस हादसे में जख्मी दानिश के पिता की भी हालत नाजुक बनी हुई है. सभी लोग दो बाइक से अपनी मां और पिता के साथ बाइक से ही दिल्ली से जमुई जा रहे थे इसे दौरान तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. जिसमे बाइक सवार सभी लोग बीच सड़क पर गिर गए.
[the_ad id=”11915″]
मदद के लिए गुहार लगाती रही लाचार मां
सभी बाइक सवार व्यक्ति अपने अपने परिवार को बाइक से ही लेकर जमुई के झाझा जा रहे थे तभी यहां हादसा हो गया. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने जो वीडियो भेजा है वह और भी हैरान करने वाला था. दरअसल घटना के बाद बहन और मां अपने घायल बेटे के पास बैठकर रोती रही मदद की गुहार लगाती रही लेकिन स्थानीय लोग मदद करने की बजाय उसे निहारते रहे. कोई मदद के लिए सामने नहीं आया. बाद में मांझागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सको ने मासूम के मौत की पुष्टि की.