कटेया थानाध्यक्ष ने दो न्यूज पोर्टल के पत्रकारों ऑपइंडिया तथा खबरतक पर तथ्यहीन खबर प्रकाशित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार कटेया थाना क्षेत्र के बेलही डीह गांव के एक बालक का खनुआ नदी से शव बरामद किया गया था। मामले में दो न्यूज़ पोर्टल ने भ्रामक एवं तथ्य हीन खबर प्रकाशित किया। खबर में कई महीने पूर्व स्थानान्तरित हो चुके एक पुलिस अधीक्षक का बयान भी लगाया गया।
मामले की होगी अब सीआईडी जांच:
गोपालगंज। कटेया के बेलही गांव में एक बालक की हत्या के मामले की सीआईडी जांच होगी। घटना स्थल से मामले की जांच कर लौटे डीआईजी विजय कुमार वर्मा ने शाम को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि जांच से पता चला है कि यह पूर्णत: हत्या का मामला है। इसका किसी धार्मिक स्थान से या बलि से कोई संबंध नहीं है। तमाम तथ्यों की गहराई से पड़ताल के बाद अब इस हत्याकांड की संलिप्तता का सीआईडी जांच कराने का निर्णय लिया गया है।