लॉकडाउन को लेकर पूरे देश में स्कूल बंद हैं। वर्तमान वर्ष में शैक्षणिक सत्र भी प्रारंभ हो चुका है। ऐसे में सरकार के स्तर पर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने की पहल की। इस पहल के बाद निजी विद्यालयों में इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया। लेकिन सरकारी विद्यालयों में इसके लिए कोई भी सटीक व्यवस्था नहीं बन सकी है। यहीं कारण है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र ऑनलाइन शिक्षा में पीछे छूट रहे हैं। इस स्थिति के पीछे कई परिवार के सदस्यों के पास स्मार्ट फोन का अभाव भी एक कारण है।
अप्रैल माह में सरकार के निर्देश के बाद सरकारी व निजी विद्यालयों के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़े जाने की पहल की गई। इस पहल के तहत स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई। शिक्षा विभाग ने उन्नयन क्लास में घर बैठे सभी छात्रों को टीवी, यूट्यूब, एप के माध्यम से स्मार्ट क्लास लेने का निर्देश जारी कर दिया। इस निर्देश के बाद निजी स्कूलों ने तो ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दिया। लेकिन सरकारी स्कूलों ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं होना परेशानी का कारण बन गया। सबसे बड़ी मुश्किल प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को है। कक्षा एक से लेकर पांच तक पढ़ने वाले बच्चों के लिए अबतक शिक्षा विभाग ने शनिवार के टीवी कार्यक्रम को छोड़कर कोई भी नई व्यवस्था लागू नहीं किया है।
[the_ad id=”11915″]
नौवीं एवं दसवीं के छात्रों को लेना है भाग
गोपालगंज : ऑनलाइन शिक्षा के लिए उन्नयन स्मार्ट क्लास में नवम व दशम वर्ग के छात्रों की पढ़ाई होती है। इसके तहत जिले के सभी छात्रों को उन्नयन क्लास में भाग लेना अनिवार्य है। परंतु अब तक जिले के सभी छात्र तकनीकी समस्याओं के कारण इस क्लास से नहीं जुड़ पा रहे हैं।