खाद्यान्न उठाव करने के बाद भी उसका ग्रामीणों के बीच वितरण नहीं करने की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी अरशद अजीज तथा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने सवरेजी तथा जिगना पंचायत में स्थित कई जनवितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इन्होंने सवरेजी पंचायत के हरनवाह गांव में दो जनवितरण प्रणाली के दुकानों में अनाजों के लेखा-जोखा की जांच किया।
जांच के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत किया कि मुफ्त के अनाज उठाव को लेकर भी उनसे पैसा लिया गया है। जिस पर डीएम ने डीलर को कड़ी चेतावनी दिया। निरीक्षण के दौरान यह बात भी सामने आई कि कई डीलरों ने अभी तक मुफ्त में वितरित किए जाने वाले अनाज का अभी तक उठाव नहीं किया है। कुछ डीलरों ने अनाज का उठाव करने के बाद भी उसका अभी तक वितरण नहीं किया है। जिलाधिकारी ने इन डीलरों को तुरंत अनाज का उठाव का उसका वितरण करने का निर्देश दिया।