जिले में कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद गांव से लेकर शहर तक में प्रशासन से लेकर लोगों सतर्क हो गए हैं। प्रशासनिक स्तर पर कई इलाकों में अतिरिक्त निगरानी बढ़ा दी गई है। इस बीच गांवों में परदेसियों के पहुंचे की सूचना लोग प्रशासन को देने लगे हैं। कई गांवों की सड़क व कच्चे रास्तों पर ग्रामीण खुद पहरा दे रहे हैं। ताकि गांव व परिवार के लोग सुरक्षित रह सकें।
बुधवार को शहर से गांवों तक में लोग सतर्क दिखे। लोगों ने इस बीच घरों से बाहर निकलने में काफी हद तक परहेज किया। प्रशासनिक स्तर पर बुधवार को थावे तथा आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा दिखी। इस बीच चिन्हित किए गए इलाकों में किसी को भी जाने व आने की इजाजत नहीं दी गई। अलावा इसके करीब दो दर्जन गांवों के लोगों पर चिकित्सकों के दल ने नजर रखा। इस बीच कई गांवों के उत्साही युवक व वृद्ध लोगों ने पूर्ण रूप से गांव के रास्ते को ही बंद कर दिया। ताकि वे अपने गांव व परिवार को इस कोरोना महामारी से बचा सकें। कई गांवों में बुजुर्ग से लेकर युवा वर्ग के लोगों ने गांव में आने-जाने वाले रास्तों को बंद कर पहरा बैठा दिया। ताकि बाहर के लोगों से गांव के लोगों की दूरी बनी रहे। इस बीच गांवों में लोगों ने एक दूसरे से पर्याप्त दूरी रखने की बात का भी ध्यान रखा। ताकि सोशल डिस्टेंसिग से गांव के लोगों में इस बीमारी का संक्रमण नहीं फैल सके।
[the_ad id=”11915″]
विदेश से लौटे युवक में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद लोगों ने इस खतरे को भांपकर एहतियात बरतना प्रारंभ कर दिया है। जिसका असर बुधवार को भी गांवों की गलियों से लेकर शहर के चौक-चौराहों तक में स्पष्ट रूप से दिखा। इस बीच ग्रामीण हाट व बाजार वीरान रहे। खेती किसानी के कार्य में लगे लोग इस बीच खेत से दलहन व तेलहन की फसल को घर लाने के लिए निकले तो जरुर, लेकिन आपस में दूरी बरकरार रखा। ताकि वे अपने घर-परिवार व गांव को संक्रमण से बचा सकें।
घरों में रहे लोग, शहर से लेकर गांवों में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
गोपालगंज : थावे के बेदुटोला में दुबई से आए एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोगों की चिता बढ़ गई है। लोगों की चिता का असर बुधवार को शहर से लेकर गांवों की सड़कों पर साफ दिखा। लोग घरों से बाहर नहीं निकले। शहर से लेकर गांवों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लॉकडाउन लागू होने के बाद भी लोग सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे थे। पुलिस कहीं लाठियों चटकाकर तो कहीं बाहर निकलने वालों को सड़क पर ही उठक बैठक कराकर उन्हें उनके घरों में वापस भेज रही थी। लेकिन थावे के बेदुटोला में एक युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने से लोग सकते में आ गए हैं। बुधवार को बिना काम के बाहर निकलने वाले लोग भी अपने घर से बाहर नहीं निकलने। शहर से लेकर गांवों में लोगों ने खुद लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया। सड़कों से लेकर गली मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा।