Bihar Local News Provider

गोपालगंज: कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद पहुंची चिकित्सकों की टीम

कोरोना वायरस से मची खलबली के बीच प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को एक संदिग्ध मरीज मिलने के बाद चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंच गई। इस बीच चिकित्सक दल के सदस्यों ने संदिग्ध की जांच पड़ताल की और मरीज को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस बीच चिकित्सकों की टीम ने विदेश से घर लौटे दो लोगों की भी जांच पड़ताल की।
 
जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का एक युवक दिल्ली में रहता था। जहां उसकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी। जिसके बाद उसके साथी उसे लेकर शुक्रवार की सुबह उसके घर पहुंचे। जैसे ही युवक अपने गांव में पहुंचा कि आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। थानाध्यक्ष के पहल पर मेडिकल टीम जगदीशपुर गांव में पहुंच गई तथा उक्त युवक की जांच की। जांच के दौरान युवक में कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण दिखे। उसके बाद स्वजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया। कुछ ही देर के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी प्रकार प्रखंड क्षेत्र के गोरौली गांव में सऊदी अरब से घर पहुंचे एक युवक की जांच चिकित्सकों ने की। अलावा इसके गम्हारी गांव में पहुंचे एक अन्य युवक की जांच पड़ताल चिकित्सकों ने की। दोनों युवकों में प्रारंभिक तौर पर कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे।
[the_ad id=”11213″]
कोरोना को लेकर सफियाबाद का सालाना उर्स रद:
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सफियाबाद गांव में 21 व 22 मार्च को आयोजित होने वाले सालाना उर्स को रद कर दिया गया है। आयोजक नौशाद अली उर्फ मुन्ना ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खान काहे आलिया एमामी सफियाबाद शरीफ में मुजाहिद ए आजादी मौलाना ख्वाजा जाने अली चिश्ती निजामी की सलाना उर्स-ए-पाक के मौके पर होने वाले उर्स को रद किया गया है।