Bihar Local News Provider

Corona in Bihar : दुबई, मलेशिया व सिंगापुर से गोपालगंज आये 17 लोग हुए लापता, तलाश में जुटे अधिकारी

देश में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद सरकार ने विदेश से आने वालों पर निगरानी रखने के निर्देश दिये हैं. इसपर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हुआ तो विदेश से आने वाले घर से कहां गायब हो जा रहे हैं पता नहीं चल रहा. गोपालगंज में पिछले सप्ताह चीन, ईरान, दुबई, मलेशिया व सिंगापुर से आये 55 लोगों में 17 लोग लापता हैं. इन लोगों का अबतक कोई ट्रेस पता नहीं चल सका है. स्वास्थ्य विभाग की टीम लापता हुए 17 लोगों को लगातार ढूंढ रही है. विभाग की माने तो लापता सभी लोग गोपालगंज के रहनेवाले हैं, जो पिछले सप्ताह विदेशों से अपने घर आये हैं, लेकिन इनके घर का पता नहीं चल सका है.
 

17 लोगों की तलाश जारी

गोपालगंज के सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर सिंह ने बताया कि 55 लोग विदेशों से आये हैं, जिनमें 38 लोगों का पता चल सका है. बाकी के 17 लोगों की तलाश की जा रही है. 38 लोगों में 11 लोगों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रखने के बाद छोड़ दिया गया है. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी और क्षेत्र की आशा को निगरानी के लिए लगाया गया है. बता दें कि गोपालगंज में पिछले दिनों विदेशों से 55 लोग आये हैं. जिन देशों से लोग आये हैं उनमें चीन, ईरान, दुबई, मलेशिया, सिंगापुर हैं.
[the_ad id=”11213″]

बुखार व खांसी होने पर होगी जांच

सीएस ने कहा कि विदेश से आनेवाले लोगों को अगले 14 दिनों में बुखार या खांसी होने पर कोरोना वायरस के लक्षण की दुबारा जांच होगी. यदि इस तरह का कोई लक्षण समय सीमा के अंदर नहीं मिलता है, तो कोरोना के खतरे से बाहर माना जायेगा. इसलिए दो सप्ताह तक विदेश से आनेवाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. इसके पूर्व पीएमसीएच से जांच के बाद ही गोपालगंज इन सभी लोगों को भेजा गया है.
[the_ad id=”10743″]
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैली नोवेल कोरोना महामारी को लेकर बिहार में थोड़ी राहत की बात है. अलर्ट के बाद सूबे में अब तक 57 संदिग्धों की वायरोलॉजी जांच करायी गयी, जिनमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. पटना एम्स की मेडिकल स्टूडेंट्स भी कोरोना की संदिग्ध मरीज की सूची में है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी से लेकर अब तक कोरोना से पीड़ित देशों से लौटे कुल 274 यात्रियों को सर्विलांस पर रखा गया