Bihar Local News Provider

अच्छी खबर! बिहार में अब जमीन का नक्शा मुफ्त में मिलेगा, सरकार ने लांच की नई वेबसाइट

बिहार राज्य में अब जमीन का नक्शा मुफ्त में मिलेगा। इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नई वेबसाइट जारी की है। इस विभाग के अधीन भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जय सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पहले डिजिटल मैप प्लॉटर मशीन से प्रति नक्शा 150 रुपये में उपलब्ध कराए जा रहे थे।
 
निदेशक ने बताया कि भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  irc.bihar.nic.in के अलावा एक और वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in लांच की गई है। इसमें सर्वे से संबंधित सारी जानकारी, पत्र व सूचनाएं उपलब्ध हैं। सर्वेक्षण में इस्तेमाल होने वाले सभी प्रपत्र भी हैं।
 
खासकर प्रपत्र-2 जिसमें रैयत को अपनी जमीन का ब्योरा भर शिविर प्रभारी को देना है और प्रपत्र-3 जिसमें वंशावली का फॉर्मेट है। दोनों को डाउनलोड करके और अपने हाथ से भर शिविर प्रभारी को देकर पावती ले सकते हैं।