Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

कुचायकोट : बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों को जबरन कराया बॉर्डर पार

बलथरी चेक पोस्ट पर सरकारी कार्य में बाध उत्पन्न करते हुए यूपी की ओर से वाहनों को बिहार में जबरन प्रवेश करवाने वाले पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए वाहनों की जांच करने के लिए तैनात किए गए एएसआई रंजीत सिंह ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि वे बॉर्डर पर वाहनों की जांच कर रहे थे।
इस दौरान तीन बाइक पर सवार होकर पांच लोग वहां पहुंचे। इसके बाद चेकिंग के लिए रोके गए वाहनों को भगा दिया। इसके बाद जांच रोक दिया गया। मना करने पर उलझते हुए लोकल बलथरी गांव के होने की बात कह धमकाया भी गया। धमकी देने के साथ यूपी की ओर से आने वाले वाहनों से दो-तीन सौ रुपए लेकर उन्हें बॉर्डर पार करा दिया। एएसआई ने घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी। जब पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे तो तीनों बाइक छोड़कर उसपर सवार पांचों लोग फरार हो गए। मामले में कुचायकोट थाने की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है।